करोड़ों की लागत से निर्मित आवासीय इकाइयों का सीएम ने किया लोकार्पण

  
Last Updated:  December 26, 2021 " 03:18 pm"

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत ग्राम लिम्बोदी में 18 करोड़ रूपए की लागत से 192 आवासीय प्रकोष्ठों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं अरावली परिसर (भूरी टेकरी), गुलमर्ग परिसर (कनाडिया), पलाश परिसर 01 (राऊ सिलीकॉन सिटी) एवं पलाश परिसर 02 (निहालपुर मुण्डी ओमेक्स हिल्स) पर 220 करोड़ रूपए की लागत से आवासीय इकाइयों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया । उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं के कब्जे से पूरे प्रदेश में 18 हजार करोड़ रूपए की लागत की जमीन मुक्त कराई गई है। इंदौर में माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे। अब कोई भी गरीब बिना आवास के ना रहे इसके लिये राज्य शासन निरंतर अभियान चलाकर शासकीय जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करवाएगा।

वायु गुणवत्ता सुधार में भागीदार इकाइयों एवं कमर्शियल फूड जोन को किया सम्मानित।

जिला प्रशासन द्वारा शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार करने के लिये युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के फलस्वरूप विभिन्न संस्थाओं द्वारा वायु गुणवत्ता सुधार हेतु बहुमूल्य प्रयास किए गए हैं। इसके अंतर्गत जिले के अम्बर उद्योग द्वारा फैक्ट्री परिसर में स्थापित बॉयलर को सीएनजी में परिवर्तित करने एवं शहर के प्रमुख कमर्शियल फूड हब 56 दुकान, स्कीम 140 एवं मेघदूत चौपाटी द्वारा पूर्णत: पारम्परिक ईधन से एल.पी.जी. में परिवर्तित होने पर मुख्यमंत्री चौहान द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि इंदौर शहर ने लगातार पांच बार स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम देशभर में लहराया है। अब 6वीं बार पनु: खुदकों स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिये, नये नवाचारों के साथ जिला प्रशासन एवं नगर निगम इन्दौर द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न कार्य प्रारम्भ किये गये है। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी, औद्योगिक संस्थायें, यातायात विभाग, फूड एवं ड्रग्स विभाग, ट्रान्सपोर्ट एसोसियेशन आदि के साथ समन्वय स्थापित कर शहर की वायु गुणवत्ता सुधारने हेतु विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *