दशहरा मैदान में चल रही है स्वाद और मनोरंजन की तरुण जत्रा।
इंदौर : दशहरा मैदान में चल रहे मराठी व्यंजन और संस्कृति के चार दिवसीय उत्सव तरुण जत्रा में दूसरे दिन भी स्वाद के शौकीन इंदौर के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।उन्होंने स्वादिष्ट मराठी व्यंजनों का आनंद लिया । ठंडा मौसम होने की वजह से पारंपरिक मराठी व्यंजनों के स्टॉल पर खासी भीड़ देखी गई क्योंकि तवे से सीधे उतारकर गरमा गरम खाने का आनंद ही कुछ और है। पूरण पोली, पीठले गाकर, भारीत भाकर जैसे व्यंजन तेज चटनी के साथ गरम गरम खाने का आनंद लोगों ने लिया । कोल्हापुरी मिसल पाव, मालवणी बड़ा , केशरी भात को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
जत्रा के दूसरे दिन सांस्कृतिक प्रस्तुति में बच्चों ने गोंधल नृत्य के साथ लावणी की प्रस्तुतियां भी दी। ख्यात नृत्य गुरु सुचित्रा हरमलकर के निर्देशन में उनके विद्यार्थियों ने विविध कथक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी जिसमें शिव स्तुति, कालिया मर्दन जैसे प्रसंग का नृत्य के माध्यम से मंचन हुआ। इसे देखने हजारों की संख्या में दर्शक देर रात तक मंच के सामने बैठे रहे ।