उत्तराखण्ड सांस्कृतिक संस्था, इन्दौर का आयोजन।
इंदौर : उत्तराखण्ड सांस्कृतिक संस्था इन्दौर द्वारा 33 वे पर्वतीय वसंतोत्सव का आयोजन 5 फरवरी को एम.आर 10 चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा स्थित वैभवश्री मैरिज गार्डन में किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय (राष्ट्रीय महासचिव भा.ज.पा.) होंगे। तुलसीराम सिलावट (जल संसाधन मंत्री म.प्र.) ऊषा ठाकुर (केबिनेट मंत्री म.प्र.) विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय कार्यक्रम में विशेष अतिथि के बतौर मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में समाज के महिला पुरूषों एवं बच्चों द्वारा अपनी पारम्परिक वेशभूषा में उत्तरांचल गीता पर रंगारंग एवं मन मोहक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।
कार्यक्रम में उत्तराखण्ड मूल के प्रसिद्ध कलाकर हेमन्त पाण्डे और प्रसिद्ध गायिका संगीता धौड़ियाल कार्यक्रम में शिरकत करने इन्दौर आ रहे हैं। इसके साथ ही महू से कुमाऊ रेजीमेन्ट का बैंड भी अपनी प्रस्तुति देगा।
वयोवृद्ध सदस्यों का होगा सम्मान।
कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्य जिन्होंने अपने जीवन के 75 वर्ष पूर्ण कर लिए है, उन्हें शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। समाज के मेधावी छात्र – छात्राएं और खिलाड़ियों को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
5 मार्च को होगा परिचय सम्मेलन।
उत्तराखंड सांस्कृतिक संस्था 5 मार्च 2023 को स्टेडियम ग्राउण्ड जनता कॉलोनी इन्दौर में परिचय सम्मेलन का भी आयोजन करने जा रही है, जिसमें मध्यप्रदेश के साथ अन्य राज्यों से भी युवक युवतियां शामिल होंगे।