वैध कॉलोनियों में 11 सौ स्क्वेयर फीट तक के प्लॉट के नक्शे 24 घंटे में होंगे स्वीकृत
Last Updated: February 4, 2023 " 07:28 pm"
1100 से 3000 स्क्वेयर फीट तक के आवासीय नक्शे ऑनलाइन आवेदन करने के मात्र 48 घंटे में स्वीकृत होंगे।
ऑनलाइन सुविधा को किया गया अपडेट।
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर वासियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में शहर की वैध कॉलोनियों में निवासरत मध्यम वर्गीय एवं छोटे परिवार के प्लॉट धारक को नगर निगम भवन अनुज्ञा शाखा के माध्यम से ऑनलाइन नक्शा स्वीकृति को और बेहतर बनाया गया है। 1100 स्क्वेयर फीट तक के प्लॉट के नक्शा स्वीकृति का कार्य ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मात्र 24 घंटे में नक्शा पास होकर आवेदक को मिल जाएगा ।इसी के साथ 1100 से 3000 स्क्वेयर फीट तक के प्लॉट का नक्शा ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात मात्र 48 घंटे में बिना किसी हुमन इंटरफेयर के पास किया जाएगा।
महापौर भार्गव ने बताया कि भवन अनुज्ञा के तहत नक्शा स्वीकृति का कार्य 10 साल से ज्यादा के अनुभवी आर्किटेक्ट के माध्यम से ही किया जाना सुनिश्चित किया गया है।