ऊषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध निर्माण का लगाया आरोप।
नई दिल्ली : भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की प्रेसिडेंट पीटी उषा दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़ी। उषा ने केरल के कोझिकोड स्थित अपनी एकेडमी ‘उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स’ की जमीन पर अवैध निर्माण के आरोप लगाए। उषा ने कहा कि इस एकेडमी में देश भर से बच्चियां आती हैं। ये उनकी सुरक्षा का मामला है। एकेडमी की जमीन पर कुछ दबंग अवैध निर्माण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को इस मामले में दखल देना चाहिए।
सांसद बनने के बाद से किया जा रहा परेशान।
उषा ने कहा – मेरे राज्यसभा सांसद बनने के बाद से ‘उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स’ को निशाना बनाया जा रहा है। मुझ पर निजी हमले हो रहे हैं। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बता दें कि पिछले साल पीटी उषा को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था।