सूर्य को दिया गया अर्घ्य।
गायन – वादन की दी गई प्रस्तुति, की गई भव्य आतिशबाजी।
स्वागत यात्रा से समूचा क्षेत्र हुआ भगवामय।
इंदौर : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा गुड़ी पड़वा और भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2080 के अवसर पर नर्मदा चौराहा राजेंद्र नगर क्षेत्र में सामूहिक अर्घ्य के आयोजन ने इतिहास रच दिया । सुबह ठीक 7 बजे सूर्य को अर्घ्य देने हजारों की संख्या में सनातन हिन्दू धर्म प्रेमी नागरिक पारंपरिक परिधान में उपस्थित हुए।उन्होंने पंक्तिबद्ध होकर वेद मंत्रपाठ के साथ शहर के प्रमुख संतगण और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में नववर्ष का अपूर्व उत्साह के साथ स्वागत सूर्य अर्घ्य को अर्घ्य देकर किया। संतश्रेष्ठ वेदमूर्ति धनंजय शास्त्री वैद्य, सदगुरु अण्णा महाराज, सदगुरु बाबा साहेब तरानेकर, सुनील शास्त्री गुरुजी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आय डी ए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता मधु वर्मा, एम आय सी सदस्य अभिषेक बबलू शर्मा और क्षेत्रीय पार्षद प्रशांत बडवे ने नववर्ष की शुभकामना देते हुए आने वाले वर्ष में राष्ट्र और शहर विकास के पथ पर अग्रसर होने की कामना की।
इस मौके पर नर्मदा चौराहा को भगवा पताकाओं से सजाया गया था । चारों ओर भगवा ध्वज लहरा रहे थे । शंख ध्वनि, वेद मंत्रोच्चार के पाठ के साथ सलिल दाते ने बांसुरी वादन और मनीष खरगोणकर ने तबले पर मंगल वादन पेश किया। आतिशबाजी भी नववर्ष के स्वागत में की गई।
इसके बाद श्रीराम मंदिर तक विशाल नववर्ष स्वागत यात्रा निकाली गई । हाथ में भगवा ध्वज लिए, ढोल मंजीरे की थाप और भजनों पर नृत्य करते हुए युवक- युवतियां व महिलाएं चल रही थी । जय जय श्रीराम के गगनभेदी नारे मार्ग में गूंजते रहे । श्रीराम मंदिर राजेंद्र नगर पर स्वागत यात्रा पहुंचने के बाद यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा ध्वजारोहण किया गया। यात्रा समापन के साथ सभी को श्रीखंड प्रसाद का वितरण भी किया गया ।