36 मौतों के बाद जागे निगम प्रशासन ने पटेल नगर सहित चार स्थानों पर हटाए अतिक्रमण

  
Last Updated:  April 3, 2023 " 02:02 pm"

ढक्कन वाला कुआ, सुखलिया और गाडराखेड़ी में भी की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई।

इंदौर : पटेल नगर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर स्थित बावड़ी की छत धंसने से 36 लोगों की मौत होने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला और निगम प्रशासन ने ऐसे कुएं – बावड़ियों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू की है, जो अतिक्रमण की चपेट में है। इसी कड़ी में सोमवार को पटेल नगर, ढक्कनवाला कुआं, सुखलिया और गाडराखेड़ी में कुएं – बावड़ियों पर किए गए अतिक्रमण हटाए गए।

बावड़ी के आसपास किया अतिक्रमण हटाया।

नगर निगम का रिमूवल दस्ता जेसीबी और अन्य संसाधनों के साथ सुबह करीब साढ़े पांच बजे पटेल नगर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पहुंचा। यहां बावड़ी के आसपास किए गए अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।कुछ लोगों ने निगम की कार्रवाई का विरोध किया पर पुलिस ने उन्हें रवाना कर दिया। बताया जाता है की बावड़ी में भी मलबा डालकर उसे पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

ढक्कनवाला कुएं से भी हटाया अतिक्रमण।

निगम के अमले ने ढक्कन वाला कुआ जो ऊपर से कवर कर लिया गया था, से भी अतिक्रमण हटाया। ये कुआ रोड से लगा हुआ है और बड़ी मात्रा में यहां से वाहनों का आवागमन होता है। इसके चलते इसलिए कंसल्टेंट से राय लेने के साथ भविष्य में कोई दुर्घटना नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए कुए से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

सुखलिया में भी हटाया अतिक्रमण।

सुखलिया में पानी की टंकी क्षेत्र में कुए पर स्लैब डालकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे निगम के अमले द्वारा हटाया गया। कुए की मुंडेर बनाने के साथ जाली लगाने का कार्य किया जा रहा है!

कुएं पर लगा ली थी गुमटी।

इसी प्रकार किला रोड गाडरा खेड़ी में फुटपाथ स्थित कुए पर स्लैब डालकर ऊपर गुमटी लगा ली गई थी। निगम के अमले ने गुमटी और स्लैब हटाने की कार्रवाई की। अब यहां मुंडेर बनाकर जाली लगाने का कार्य किया जा रहा है।

महापौर ने की नागरिकों से अपील।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर की जनता से अपील व अनुरोध किया है कि यदि किसी के द्वारा जल स्त्रोत व कुऐं-बावडी आदि पर किसी भी प्रकार का निर्माण किया गया हो, या उस पर पर किसी प्रकार की गतिविधियां कर रहे हैं तो जन सुरक्षा की दृष्टि से स्वयं आगे आकर ऐसे निर्माण को हटा लें। यदि किसी को अपने इस तरह के अतिक्रमण हटाने में किसी प्रकार के संसाधनो की आवष्यकता होगी तो वह निगम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *