क्राइम ब्रांच इंदौर ने धर दबोचा दिल्ली व हरियाणा में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को।
आरोपी के कब्जे से 2 देशी पिस्टल, 26 कारतूस और 04 मैगजीन बरामद।
इंदौर : विभिन्न राज्यों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला अंतर्राज्यीय गैंगस्टर एवं 25 हजार रू के इनामी आरोपी को क्राइम ब्रांच इंदौर ने गिरफ्तार किया है।इस गैंगस्टर को शहर में बड़ी वारदात करने के पूर्व ही मय हथियारों के साथ पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम राहुल राठौर निवासी ग्राम निदाना, मेहम जिला रोहतक हरियाणा बताया गया।आरोपी के कब्जे से 2 देशी पिस्टल, 26 कारतूस और 04 मैगजीन बरामद हुई। आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि खंगाली गई तो पता चला की वह हरियाणा के रोहतक जिले के थाना बहुअकबरपुर एवं दिल्ली द्वारका के थाना जाफरपुर कलन में दो “हत्या” व हरियाणा के जिला सोनीपत में एक “हत्या का प्रयास” जैसे गंभीर अपराध में फरार चल रहा था। उसपर हरियाणा पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था, वहीं दिल्ली पुलिस ने भी 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी राहुल राठौर के विरुद्ध थाना अपराध शाखा, इंदौर में 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।