महापौर ने रानी बाग कॉलोनी के रहवासियों को दिलाया भरोसा।
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रविवार को रानी बाग कॉलोनी के रहवासियों के साथ चर्चा की। इस अवसर पर पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू, राजेश उदावत, क्षेत्रीय पार्षद प्रियंका चौहान, पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र सिंह चौहान, रानी बाग रहवासी संघ के नरेंद्र सलूजा, नानक सिंह, धनक पाल, अरविंद उपाध्याय और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रानी बाग कॉलोनी के रहवासियों से चर्चा की। रहवासियों ने बताया कि रानी बाग पूर्व में पंचायत के अधीन थी और वैध कॉलोनी थी पर नगर निगम सीमा में आने के बाद यह अवैध कॉलोनी की सूची में आ गई है, जिसके कारण यहां विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा रहवासियों से की गई चर्चा के क्रम में अपर आयुक्त मनोज पाठक को आगामी 3 माह में रानी बाग कॉलोनी को अवैध से वैध करने की प्रक्रिया को नियमानुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की समस्या पर महापौर ने रहवासी संघ के माध्यम से लाइट की समस्या का निदान और बिजली के बकाया बिलों के भुगतान के संबंध में भी चर्चा की।
रानी बाग कॉलोनी रहवासी संघ ने महापौर के समक्ष मांग रखी कि रानी बाग के मुख्य मार्ग पर स्थित स्टॉर्म वाटर लाइन को मुख्य स्टॉर्म वाटर लाइन से जोड़ा जाए ताकि वर्षा काल के दौरान पानी भरने की समस्या से निजात मिल सके। इसके साथ ड्रेनेज की मेन लाइन का काम शीघ्र शुरू करने और रानी बाग कॉलोनी की मुख्य सड़क का निर्माण करने संबंधी मांग भी महापौर के समक्ष रखी गई। इस पर महापौर द्वारा समस्याओं के शीघ्र निदान के साथ जनभागीदारी से सड़क निर्माण की घोषणा की गई।
महापौर भार्गव ने कहा कि नगर निगम स्वच्छता में नंबर वन है। इसी प्रकार स्वास्थ्य में भी नंबर वन हो इसके लिए आप सभी योग अभ्यास के साथ वृहद स्तर पर क्षेत्र में पौधारोपण करें। नर्मदा का जो महंगा पानी इंदौर में आता है उसका सदुपयोग करें और जल संरक्षण हेतु अभियान चलाएं।