यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया दोनों बदमाशों को।
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी थे मारे गए दोनों बदमाश।
दोनों आरोपियों पर घोषित था 5-5 लाख का इनाम।
झांसी : यूपी एसटीएफ ने झांसी में गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। बता दें कि वर्ष 2005 में बहुजन समाज पार्टी विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, तभी से यूपी एसटीएफ हत्यारे असद और अन्य हत्यारों की तलाश कर रही थी।
पांच – पांच लाख का था इनाम।
दोनों बदमाशों पर पांच-पांच लाख रूपए का इनाम घोषित था। दोनों के पास से पुलिस को विदेशी हथियार मिले हैं।
बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम झांसी में बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पारीछा डैम के इलाके में छुपे हुए थे। मुखबिर की सूचना पर यूपी एसटीएफ ने दोनों आरोपियों की घेराबंदी की। एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी लेकिन इन्होंने STF की टीम पर फायर किया, उसके बाद एनकाउंटर में दोनो को मार गिराया गया। 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने एनकाउंटर को अंजाम दिया।