इंदौर: देवी अहिल्या अंतरराष्ट्रीय विमानतल से पहली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट 15 जुलाई को दुबई के लिए उड़ान भरेगी।
सांसद शंकर लालवानी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहली फ्लाइट से जानेवाले यात्रियों का स्वागत मालवी पगड़ी पहनाकर किया जाएगा। वापसी में दुबई से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट 17 जुलाई को इंदौर आएगी। आनेवाले यात्रियों का भी विमानतल पर स्वागत किया जाएगा। सांसद लालवानी ने बताया कि इस मौके पर हवाई यात्रा के इतिहास को लेकर प्रदर्शनी भी विमानतल पर लगाई जाएगी।
नया टर्मिनल बनेगा।
सांसद लालवानी ने बताया कि रनवे के विस्तार के साथ जल्दी ही अतंर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए नया टर्मिनल भी बनाया जाएगा जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टर्मिनल अलग- अलग हो जाएंगे।
Facebook Comments