इंदौर : मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ, क्रीड़ा भारती और विक्रम स्पोर्ट्स क्लब की मेजबानी में रेसकोर्स रोड स्थित बास्केट बॉल स्टेडियम में आयोजित जस्ट कबड्डी लीग के दूसरे दिन तीन मुकाबले खेले गए। बेंगलुरु टाइगर वर्सेस मुंबई मास्टर के मैच में मुंबई मास्टर 59-48 अंकों से विजयी रही। सौरव ठाकुर बेंगलुरु टाइगर और विनय कुमार मुंबई मास्टर का प्रदर्शन सराहनीय रहा। दूसरा मैच मध्य प्रदेश रॉयल विरुद्ध हरियाणा योद्धा के बीच खेला गया। मध्य प्रदेश रॉयल ने 61-54 से हरियाणा योद्धा को शिकस्त दी। सुनील नरवाल का दोहरा प्रदर्शन इस मैच में भी देखने को मिला। तीसरा मैच दिल्ली दमदार विरुद्ध यूपी धुरंधर के मध्य खेला गया। दिल्ली दमदार ने 53 अंक प्राप्त किए जबकि यूपी धुरंधर ने 36 इस प्रकार 17 अंकों से दिल्ली दमदार विजय रही। दिल्ली दमदार की ओर से हुकम सिंह का प्रदर्शन अच्छा रहा।
शनिवार के मुकाबलों में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, राजपूत समाज चेतना मंडल के अध्यक्ष रतन सिंह राजपूत सोलंकी, शासकीय अधिवक्ता गजराज सिंह सोलंकी, सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता विदुषी सुमनलता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।अतिथि स्वागत अशोक मिश्रा, रामप्रकाश गौतम मन्नालाल बिंदोरिया, सुनील ठाकुर, परमजीत सिंह पम्मी, आशीष दाधीच ने किया।