लाखों रुपए कीमत की चरस व ब्राउन शुगर की गई जब्त।
इंदौर : अवैध मादक पदार्थ की की तस्करी विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर ने चरस एवं ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले 03 तस्करों को थाना संयोगितागंज एवं परदेशीपुरा पुलिस की मदद से धर – दबोचा। इनमें दो आरोपियों के कब्जे से 350 ग्राम चरस (अवैध मादक पदार्थ) (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 90 हजार रुपए) एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।
जबकि तीसरे आरोपी के कब्जे से 11 ग्राम ब्राउन शुगर (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 01 लाख रूपये) बरामद हुई।
पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहसिन पठान उर्फ कल्लू निवासी बंबई बाजार, मोहम्मद अली निवासी माणिकबाग, इंदौर और उमेश उर्फ ओम बिजवा, मूल निवासी सोनकच्छ जिला देवास होना बताया। आरोपियों के विरुद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं।आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।