भोपाल: इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ ने भोपाल पहुंचकर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से मुलाकात की। उन्होंने इंदौर की विकास योजनाओं को लेकर मंत्री जयवर्धन सिंह से चर्चा करते हुए राज्य सरकार द्वारा देय 218 करोड़ की बकाया राशि शीघ्र मुहैया कराने की मांग की। महापौर मालिनी गौड़ ने अमृत योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों में भी इंदौर नगर निगम को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध नगरीय प्रशासन मंत्री से किया। मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने महापौर मालिनी गौड़ को आश्वस्त किया कि वे इंदौर नगर निगम को बकाया राशि जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने विकास कार्यों में राज्य सरकार की ओर से पूरी मदद का आश्वासन दिया।
Facebook Comments