चोइथराम फल मंडी में भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

  
Last Updated:  June 14, 2023 " 07:11 pm"

लाखों रुपए का हुआ नुकसान।

इंदौर : चोइथराम फल मंडी में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। एक दुकान से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते आसपास की कई दुकानों को चपेट में ले लिया। आग की लपटें और काला गहरा धुआं दूर से ही नजर आ रहा था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दुकानों के साथ वाहन भी आया चपेट में।

बताया जाता है कि आग राहुल नामक व्यापारी की दुकान क्रमांक 45 में लगी, आसपास आग बुझाने का कोई साधन नहीं होने से आग तेजी से फैली और आस पडौस की तीन – चार दुकानें और एक आयशर वाहन भी उसकी चपेट में आ गया। आग इतनी विकराल थीं कि दूर से उसकी लपटें और धुएं के गुबार नजर आ रहे थे। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दमकलें और नगर निगम के टैंकर मौके पर पहुंचे। पानी की तेज बौछार कर पहले आग को और अधिक फैलने से रोका गया। बाद में कई टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया।

सांसद लालवानी भी पहुंचे।

चोइथराम मंडी में आग लगने की घटना के दौरान सांसद शंकर लालवानी भी उधर से गुजरे। उन्होंने आग की लपटें देखीं तो गाड़ी रोक कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी लेने के साथ तमाम संसाधनों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने के निर्देश दिए। सांसद लालवानी ने आग में जिन व्यापारियों का नुकसान हुआ, उनके प्रति भी संवेदना जताई।

फिलहाल आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है। आग में लाखों रुपए का माल जल गया। नुकसानी का आकलन अभी किया जा रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *