कान्ह – सरस्वती नदी किनारे अभ्यास मंडल ने किया पौधरोपण
Last Updated: July 18, 2023 " 02:12 pm"
इंदौर : हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर सोमवार को अभ्यास मंडल द्वारा नगर निगम इंदौर के “पर्यावरण मित्र – हर घर हरियाली पौधारोपण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।
अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, डॉ शंकर गर्ग, किशन सोमानी,डॉ मालासिंह ठाकुर,प्रो. स्वप्निल व्यास, ग्रीष्मा त्रिवेदी और अन्य प्रबुद्धजनों ने भागीरथपुरा में कान्ह- सरस्वती नदी किनारे वृहद पौधारोपण किया। क्षेत्रीय पार्षद कमल वाघेला ने पौधारोपण की समूची व्यवस्था संभाल रखी थी।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी ने इस दौरान अतिथि के बतौर मौजूद रहकर अभ्यास मंडल के सदस्यों के साथ पौधारोपण किया।
अभ्यास मंडल के शिवाजी मोहिते, अशोक कोठारी, पीसी शर्मा,शफी शेख,राजेन्द्र बिल्लौरे , ए .एम वाघमारे, सुनील व्यास , मुरली खंडेलवाल शरद गुप्ता, संजय जैन, प्रत्युष जैन,द्वारका मालवीय, सुशील पटेल आदि ने भी इस अवसर पर पौधे रोपे। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी पौधारोपण में सहभागिता जताई।