पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक मिश्र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी रहे बैठक में मौजूद।
इंदौर : तीन माह के भीतर दूसरी बार इंदौर आए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व सीईओ अनिल कुमार लाहोटी ने रविवार (23 जुलाई) को उप मुख्य इंजीनियर( निर्माण) कार्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र के साथ इंदौर एरिया में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक की । बैठक के दौरान रतलाम-खंडवा गेज कन्वर्जन, दाहोद-इंदौर नई लाइन व बरलई-लक्ष्मीबाई नगर डबलिंग की प्रगति को पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गयाI इसके अलावा रतलाम मंडल में लोडिंग व संरक्षा जैसे विषयों पर भी चर्चा की गईI बैठक में विनीत गुप्ता मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार व निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद थेI
Facebook Comments