इंदौर: संसद में तीन तलाक़ निरोधक बिल पारित होने पर देश भर में मुस्लिम महिलाएं जश्न मना रही हैं। बुधवार को इंदौर में भी मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक़ के दंश से आजादी की खुशियां मनाई। बीजेपी अल्पसंख्यक महिला मोर्चा के बैनर तले बीजेपी दफ्तर पर जमा महिलाओं ने एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर तीन तलाक़ से मुक्ति की खुशियां मनाई। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी का शुक्रिया भी अदा किया।
मुस्लिम बहनों का कहना था कि पीएम मोदी ने उनसे जो वादा किया था उसे पूरा किया है। तीन तलाक़ बिल पास होने से उन्हें इंसाफ मिला है। अब परिवार टूटने से बचेंगे और बच्चों को भी न्याय मिलेगा। उन्होंने पीएम मोदी के चित्र को सांकेतिक रूप से मिठाई खिलाकर उनके प्रति आभार जताया। इस मौके पर जाहिदा मंसूरी, रेहाना कुरैशी, परवीन मंसूरी, आयशा अली, जुलेखा, शबनम, सलमा सहित अनेक मुस्लिम महिलाएं मौजूद रहीं।
तीन तलाक़ से आजादी का मुस्लिम महिलाओं ने मनाया जश्न
Last Updated: July 31, 2019 " 08:23 pm"
Facebook Comments