इंदौर: बड़ा गणपति पिलियाखाल स्थित हँसदास मठ में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में झूलन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर लड्डू- गोपाल को झूले में विराजित कर झूला झुलाया गया। महामंडलेश्वर स्वामी रामचरण दास सहित कई संत- महात्मा इस अवसर पर मौजूद रहे।
श्रावण माह के चलते यहां मेला भी लगाया गया है जिसमें महिलाओं और बच्चों के लिए झूले व मनोरंजन के अन्य साधन जुटाए गए हैं। मठ में अखंड रामायण पाठ के साथ हर सोमवार को अभिषेक और पूजा- अर्चना भी की जा रही है।
Facebook Comments