सहायक आबकारी आयुक्त इंदौर मनीष खरे के निर्देशन में अवैध मदिरा विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 55 लीटर से अधिक शराब जब्त की गई। इस मामले में एक व्यक्ति को बंदी बनाया गया है।
दि.19..08.23 की रात मिली सूचना के आधार पर मनोहर खरे आबकारी उपनिरीक्षक वृत मालवा मिल ‘ब’ द्वारा निपानिया मेन रोड पर सिक्का कॉलेज के समीप घेराबंदी कर एक होन्डा एक्टिवा क्र. MP 09 UY 9671 को पकड़ा। वाहन से दो थैलों में 74 बोतल देशी मदिरा प्लेन कुल 55.5 लीटर शराब जब्त की गई।मौके से आदतन शराब तस्कर मनोज मंडवाल पिता रामचन्द्र उम्र 48 वर्ष नि.अमृत पैलेस कॉलोनी निपानिया को गिरिफ्तार कर धारा 34 (1)(2) आब. अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।जब्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 74000 रुपए है।
प्रकरण में विवेचना जारी है। गिरफ्तार आरोपी से मदिरा के स्रोत एवं तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।