स्टेट प्रेस क्लब ने पुनः मनोनयन पर डॉ. दवे का किया स्वागत।
इंदौर : राज्य शासन ने वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार डाॅ. विकास दवे को पुनः मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी का निदेशक मनोनीत किया है। डाॅ. दवे का कार्यकाल तीन वर्षों का रहेगा। उनके मनोनयन पर स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने डाॅ. दवे का स्वागत कर अभिनंदन किया। वरिष्ठ पत्रकार मनोहर लिम्बोदिया,अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला, सचिव आकाश चौकसे, कोषाध्यक्ष सोनाली यादव, कार्यकारिणी सदस्य राकेश द्विवेदी, बंसीलाल लालवानी, प्रवीण धनोतिया, बहादुर सिंह सिसोदिया, संतोष रुपिता ने डाॅ. दवे का स्वागत किया। इस अवसर पर डाॅ. दवे ने कहा दोबारा कार्यकाल मिलना मेरा नहीं प्रदेश के साहित्यकारों का सम्मान है। उन्होंने कहा कि नये कार्यकाल में उनका प्रयास रहेगा कि साहित्यकारों के लम्बित सम्मान और संस्थाओं के अनुदान का कार्य जल्द पूरा हो सकें। डाॅ. दवे ने मनोनयन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर एवं संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।