विघ्नहर्ता श्री गणेश से सभी के जीवन में सुख – शांति व समृद्धि की प्रार्थना की।
भगवान श्रीगणेश से सभी के जीवन में सुख समृद्धि और शांति की प्रार्थना की।
इंदौर- विधानसभा 3 के विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने मांगलवार को गणेश चतुर्थी पर अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न श्रीगणेश चल समारोह में शिरकत की और आयोजकों को गणेश उत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक विजयवर्गीय ने श्री गजानन गणेश से सभी के जीवन में सुख समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना भी की।
विधायक विजयवर्गीय लोधी मोहल्ला के राजा, चितावद के सत्कार हॉस्टल, श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति अभिनव नगर, नरसिंह टेकरी गणेश उत्सव समिति छावनी, महर्षि वाल्मीकि कला एवं संस्कृति संगठन गाड़ी अड्डा, गौड़ समाज एवं अन्य चल समारोह में शामिल हुए।
Facebook Comments