पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।
इंदौर : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर नो कार डे मनाया गया। इसके चलते इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला ने भी कार की जगह ई-स्कूटर से विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने आम जनता को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक भी किया। इस दौरान विधायक के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक मेंदोला ने इस अवसर पर कहा कि देश का सबसे साफ शहर अब पर्यावरण को बेहतर बनाने की ओर बढ़ रहा है।इंदौर की जागरूक जनता द्वारा स्वच्छता के साथ वायु की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। नो कार डे इसी दिशा में एक अभिनव पहल है।
Facebook Comments