आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इंदौर : विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होते ही आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के परिवहन और विक्रय के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया है। कलेक्टर इंदौर इलैया राजा टी के आदेशानुसार व सहायक आबकारी आयुक्त इंदौर मनीष खरे के निर्देशन चलाए जा रहे इस अभियान के तहत एक होंडा स्टनर वाहन से 72 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बीयर जब्त की गई।
ऐसे पकड़ाई विदेशी मदिरा बीयर :-
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मनोहर खरे आबकारी उपनिरीक्षक वृत मालवा मिल ‘ब’ और उनकी टीम ने बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा के समीप रिंग रोड पर घेराबंदी कर एक होन्डा स्टनर क्र. MP 09 MS 0373 को पकड़ा। वाहन से दो थैलों में 144 केन मांउटस-6000 बीयर कुल 72 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बीयर जप्त की गई। मौके से आदतन शराब तस्कर विक्रम जैन पिता मुकेश जैन उम्र 33 वर्ष नि. 444, MR-5 महालक्ष्मी नगर इंदौर को धारा 34 (1)(2) आब.अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 55000 रुपए है।
इस कार्रवाई में वृत स्टॉफ आबकारी आरक्षक अरविंद शर्मा, विपुल खरे, कोमल कनेश, विक्रम यादव, रानी पासी एवं चालक मनीष डोईफोडे की सराहनीय भूमिका रही।