दोपहर तीन बजे तक नौ विधानसभा सीटों पर औसत 53 प्रतिशत हुआ मतदान।
देपालपुर बना हुआ है सबसे आगे।
इंदौर : इंदौर जिले की 09 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह मौसम में ठंडक होने से मतदान धीमा रहा पर दिन चढ़ने के साथ मतदान में तेजी आ गई। दोपहर में बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्रों पर पहुंचे। कई स्थानों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दी। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों देपालपुर और राऊ विधानसभा में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आया। कांग्रेस व बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच कुछ स्थानों पर झड़प व मारपीट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।महिलाएं भी बड़ी संख्या में मतदान के लिए पहुंच रहीं हैं।
दोपहर तीन बजे तक 53.12 फीसदी मतदान।
इंदौर जिले की नौ विधानसभा सीटों पर कुल 2561 मतदान केंद्रों पर कहीं तेज तो कहीं धीमा मतदान हो रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक देपालपुर में सबसे अधिक 62.31 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि विधानसभा पांच में सबसे कम 49.50 फीसदी वोट पड़े हैं। इंदौर तीन में 52.96 प्रतिशत, महू में 53.65 प्रतिशत, राऊ में 55.16, इंदौर चार में 51.90, सांवेर में 53.98, इंदौर दो में 50.51 और इंदौर एक में 50.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोपहर तीन बजे तक जिले में औसत मतदान 53.12 प्रतिशत रहा है। जिस तरह मतदान केंद्रों पर कतारें लग रहीं हैं, लोगों में मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है, उसे देखकर कहा जा सकता है की शाम तक मतदान का प्रतिशत पिछला रिकॉर्ड तोड सकता है।