इंदौर : अवैध वसूली और खड़ी कराई में लिप्त कुख्यात बदमाश नरेंद्र वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह खड़ी कराई को लेकर एक हम्माल पर जानलेवा हमले के मामले में वांछित था। उसपर 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी को रासुका में निरुद्ध कर भोपाल केंद्रीय जेल भेजा गया है।
आरोपी नरेंद्र वर्मा सेंट्रल कोतवाली थाने का कुख्यात बदमाश होकर 2004 से ही आपराधिक कृत्यों में शामिल रहा है। 2010 में वह अपने भाई महेंद्र वर्मा के साथ हत्या की वारदात भी कर चुका है। सियागंज क्षेत्र में सक्रिय होकर आरोपी नरेंद्र फिर से अवैध वसूली और खड़ी कराई में लिप्त हो गया था। बीती 22 अगस्त को खड़ी कराई को लेकर ही उसने हम्माल राजा पिता सचिन वर्मा पर जानलेवा हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई थी। तभी से वह फरार चल रहा था। इस घटना से सियागंज के व्यापारियों और हम्मालों में रोष व्याप्त हो गया था और वे आरोपी नरेंद्र की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।10 हजार का इनाम घोषित करने के साथ पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पुलिस ने उसे धर दबोचा। बाद में उसे रासुका लगाकर भोपाल जेल भेज दिया गया। आरोपी नरेंद्र की गिरफ्तारी से सियागंज के व्यापारी व हम्मालों ने राहत की सांस ली है।
खड़ी कराई और जानलेवा हमले का आरोपी रासुका में निरुद्ध
Last Updated: August 30, 2019 " 06:23 pm"
Facebook Comments