इंदौर : खूंखार सुपारी किलर को क्राइम ब्रांच, इंदौर ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अनाज व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर अवैध वसूली का प्रयास कर रहा था। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने साथी आरोपी के साथ मिलकर अनाज व्यापारी को जान से मारने के लिए 10 लाख की सुपारी लेना स्वीकार किया है।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी।
क्राइम ब्रांच की टीम को जूनी इंदौर क्षेत्र में अनाज व्यापारी के साथ अवैध वसूली सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त घटना के संबंध मे मुखबिर से सूचना प्राप्त कर क्राइम ब्रांच व थाना जूनी इंदौर की संयुक्त टीम ने आरोपी रितेंद्र ऊर्फ विक्की पिता शिव बहादुर निवासी नॉर्थ हरसिद्धि थाना रावजी बाजार इंदौर को पकड़ा।आरोपी पूर्व में भी हत्या का प्रयास, अवैध मादक पदार्थ जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है।
आरोपी के विरुद्ध थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रमांक 509/23 धारा 386,341,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर थाना जुनी इंदौर द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।