125 से अधिक शेड, 30 गुमटी, 60 ओटले जेसीबी के माध्यम से हटाए।
इंदौर : सड़कों व फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए नगर निगम इंदौर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत हवा बंगला जोन से केट चौराहे तक फुटपाथ व सडक किनारे किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
बता दें कि महापौर भार्गव, राजस्व प्रभारी निरंजनसिंह चौहान व जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा द्वारा बीते दिनों हवा बंगला क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्रीय रहवासियों, रेहड़ी वालों और दुकानदारों से फुटपाथ व सडक किनारे से अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी।उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर शुक्रवार को नगर
निगम के रिमूव्हल विभाग द्वारा हवा बंगला जोन से केट चौराहे तक फुटपाथ से 125 से अधिक शेड, 30 गुमटी, 60 ओटले सहित अन्य अतिक्रमण जेसीबी के माध्यम से हटाएं गए। कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन निगम ने तमाम अतिक्रमण हटा दिए। इस दौरान रिमूव्हल विभाग के बबलू कल्याणे व बडी संख्या में रिमूव्हल स्टॉफ उपस्थित था।