इंडिया गेट पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुष्पांजलि –दीपांजलि का क्रम जारी।
इंदौर : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्य पर गुरुवार 25 जनवरी को सायं 7 बजे से संस्था सेवा सुरभि द्वारा प्रवर्तित ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान के तहत देश के अनाम शहीदों के नाम शहर के नागरिक रीगल चौराहा स्थित इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर एक-एक मोमबत्ती लगाकर पूरे चौराहे को रोशन करेंगे।
संस्था सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा ने बताया कि इंडिया गेट पर गत 14 जनवरी से ही अनाम शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि, दीपांजलि का सिलसिला जारी है। सोमवार को ओम शांति भवन, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय वि.वि. की बहनों ने भी पुष्पांजलि समर्पित की। इसके अलावा पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, डीसी मेमोरियल स्कूल के छात्रों ने भी इंडिया गेट पहुंचकर राष्ट्र आराधना की। यह क्रम 25 जनवरी तक जारी रहेगा। 25 जनवरी को शहर के हजारों नागरिक रीगल चौराहा पहुंचकर एक-एक मोमबत्ती लगाकर देश के अनाम शहीदों को अपनी विनम्र दीपांजलि समर्पित करेंगे। नागरिकों के लिए मोमबत्ती की व्यवस्था भी रीगल चौराहा पर उपलब्ध रहेगी।