मन मोहन… मुझे बना ले अपनी बांसुरिया

  
Last Updated:  January 25, 2024 " 05:16 pm"

देखी-सुनी

🔹 कीर्ति राणा 🔹

मुख्यमंत्री मोहन यादव फिर इतिहास रचने जा रहे हैं।सीएम बनने के बाद पहला झंडावंदन डॉ. मोहन यादव अपने गृहनगर उज्जैन में करेंगे।मुख्यमंत्री के परिजन से ज्यादा खुशी हो रही है शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को।उनकी इस खुशी में जोड़-तोड़ का तड़का भी लगा हुआ है।झंडावंदन के बाद मुख्यमंत्री विभागों के कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित करते हैं।कर्मचारी एक ही भजन गुनगुना रहे हैं ‘मन मोहन मुझे बना ले अपनी बांसुरिया, रहना है तेरे हाथ में ओ सांवरिया…’ ये कर्मचारी जुगाड़ में लगे हुए हैं कि किसी तरह सीएम के हाथों सम्मानित हों और फोटो सेशन भी हो जाए।ऐसे अवसरों पर अकसर उन्हीं कर्मचारियों के नाम सूची में शामिल रहते हैं जो या तो अधिकारियों की नजरों में चढ़े रहते हैं या जो काम से ज्यादा चापलूसी में माहिर होते हैं। पिछले साल गणतंत्र दिवस पर 170 कर्मचारी सम्मानित हुए थे।अब खुद मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे इस कारण 44 विभागों के सम्मानित होने वाले कर्मचारियों की सूची बढ़ कर 270 तक पहुंच गई है।कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के लिए भी यह सूची अग्नि परीक्षा जैसी ही है, कारण यदि कार्य निष्ठ कर्मचारियों की उपेक्षा हुई तो जवाबदेही उनकी ही मानी जाएगी और ये कर्मचारी मुख्यमंत्री को हकीकत बताने में देरी नहीं करेंगे।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं।)

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *