अंतरिम बजट को लेकर सीए और कर सलाहकारों ने दी प्रतिक्रिया।
बजट को लेकर की लाइव स्ट्रीमिंग।
इंदौर : वित्तमंत्री सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट प्रस्तुत किया। इस बजट में आगामी वर्षों हेतु महत्त्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। वैसे तो इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है परंतु स्टार्टअप के लिए कुछ छूट और रियायत बढ़ाई है जो मार्च 2025 तक रहेगी।
सीए इंदौर ब्रांच के चेयरमैन मौसम राठी ने बताया कि बजट में करदाताओं को राहत देते हुए – 2009-10 तक की अवधि के लिए ₹25,000 और 2014-15 तक की अवधि के लिए ₹10,000 तक की प्रत्यक्ष कर मांगों को वापस लेने से 1 करोड़ लोगों को लाभ होगा। साथ ही रूफटॉप सोलराइजेशन और मुफ्त बिजली रूफटॉप सोलराइजेशन के माध्यम से, 1 करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त करने में सक्षम होंगे।इससे भारत में ग्रीन एनर्जी और नेचुरल एनर्जी के साधनों का उपयोग बढ़ेगा व लंबे समय में फिस्कल डेफिसिट को कम करने में मदद मिलेगी।
टीपीए अध्यक्ष जेपी सराफ़ ने बताया कि ये बजट ग़रीब, महिला, अन्नदाता और युवाओं पर फोकस है। 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एक बेहतर कदम है। इसमें कृषि पर अधिक ध्यान दिया गया है।जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान पर ज़ोर दिया जा रहा है।
इस लाइव स्ट्रीम में शहर के वरिष्ठ सीए, कर सलाहकार आदि उपस्थित रहें।