वीर सावरकर पर केंद्रित नाट्यविष्कार ‘माझी जन्मठेप’ का अभिवाचन 29 फरवरी को
Last Updated: February 23, 2024 " 12:03 am"
सानंद के बैनर तले विवि के खंडवा रोड स्थित सभागृह में होगा यह कार्यक्रम।
इंदौर : आजादी की लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाने वाले स्वातंत्र्य वीर सावरकर पर सानंद फुलोरा के माध्यम से “माझी जन्मठेप” अभिवाचन के रंगमंचीय नाट्याविष्कार की प्रस्तुति दिनांक 29 फरवरी 2024, गुरूवार को शाम 6.30 बजे स्थानीय यूसीसी ऑडिटोरियम, दे. अ. वि. वि. परिसर, खंडवा रोड, इंदौर में होगी। कार्यक्रम सभी रसिक श्रोताओं के लिए निःशुल्क एवं खुला है।
‘माझी जन्मठेप’ ग्रंथ 500 पेज का है। सावरकर के त्याग, सहनशक्ती और उन पर हुए अन्याय को अनंत पणशीकर, मुंबई की प्रतिष्ठित संस्था नाट्यकला मंच द्वारा इस अभिवाचन कार्यक्रम में पेश करने का प्रयास किया गया है। इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में सावरकर अभ्यासक श्रीमती अलका गोडबोले ने अथक परिश्रम करने के साथ मुख्य भूमिका भी निभाई है। शब्द संकलन किया है- वरिष्ठ रंगकर्मी सुहास सावरकर ने।कार्यक्रम का लेखन डॉ.अनिल बांदिवडेकर ने किया है। नेपथ्य-संदेश बेंद्रे, संगीत-मयुरेश माडगांवकर, प्रकाश – श्याम चव्हाण का है।कथन कलाकार हैं अभिजीत धोत्रे, नवसाजी कुडव, जान्हवी दरेकर, शंतनू गजानन अंबाडेकर, और मुग्धा गाडगीळ-बोपर्डीकर ।