ग्वालियर स्थित अंशुमन मिश्रा के रिसोर्ट पर जीएसटी की टीम ने की छापामार कार्रवाई।
ढाई करोड़ की कर चोरी की बात आई सामने।
ग्वालियर : केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापामार कार्रवाई से परेशान विपक्षी नेताओं के लिए ये राहत भरी खबर है कि भाजपा नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बेटा भी जांच एजेंसियों की चपेट में आ गया है।
बताया जाता है कि जीएसटी की टीम ने नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमन के ग्वालियर स्थित इम्पीरियल गोल्फ रिसोर्ट पर दबिश देकर करोड़ों की कर चोरी पकड़ी है। इस रिसोर्ट में बिल्डर रोहित वाधवा की भी हिस्सेदारी बताई गई है।
ढाई करोड़ की टैक्स चोरी उजागर।
मिली जानकारी के मुताबिक इस रिसोर्ट में बिलिंग की हेराफेरी कर टैक्स चोरी तो की ही गई, टैक्स क्रेडिट के नाम पर भी सरकार को चूना लगाया गया। अब तक की कार्रवाई में करीब ढाई करोड़ की टैक्स चोरी उजागर होने की बात सूत्रों ने कही है। जांच फिलहाल चल रही है।