इन्दौर : सुप्रसिद्ध पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक की प्रथम पुण्यतिथि पर इन्दौर प्रेस क्लब, मातृभाषा उन्नयन संस्थान व वैदिक परिवार द्वारा 14 मार्च 2024 गुरुवार को शाम 5 बजे प्रेस क्लब स्थित राजेन्द्र माथुर सभागार में डॉ. वैदिक स्मरण समारोह आयोजित किया जा रहा है।
डॉ. वैदिक के अनुज श्वेतकेतु वैदिक ने बताया कि ‘समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी व प्रो. सरोज कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। स्मरण समारोह में डॉ. वेदप्रताप वैदिक की पत्रकारिता व हिन्दी प्रेम पर चर्चा होगी।आयोजन डॉ. वैदिक के सभी स्नेहियों के लिए खुला है।
Facebook Comments