मुख्यमंत्री यादव ने भी लालवानी को दी बधाई।
शंकर लालवानी ने जताया पार्टी आलाकमान का आभार।
रिकॉर्ड मतों से जीत की जताई उम्मीद।
इंदौर : बुधवार शाम बीजेपी दफ्तर पर लोकसभा चुनाव के मुख्य कार्यालय का शुभारंभ होना था, मुख्यमंत्री का इंतजार हो रहा था, इस बीच खबर आ गई की सांसद शंकर लालवानी को दुबारा लोकसभा का टिकट दे दिया गया है। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कार्यक्रम स्थल पर खुशी की लहर दौड़ गई।बीजेपी नेता,कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने सांसद लालवानी को बधाई दी। बाद में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी शंकर लालवानी को दुबारा इंदौर लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी।
सांसद लालवानी ने बीजेपी आलाकमान का जताया आभार।
सांसद शंकर लालवानी ने लोकसभा चुनाव में इंदौर से उन्हें दुबारा प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई की इस बार उनकी जीत पिछली बार से भी अधिक रिकॉर्ड मतों से होगी।