सानंद के मंच पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह खंडवा रोड में होगी कार्यकम की प्रस्तुति।
इन्दौर : मराठी फिल्म और टीवी के सुपर स्टार संकर्षण कऱ्हाडे एवं स्पृहा जोशी के काव्य पाठ का कार्यक्रम ‘संकर्षण V/A स्पृहा’ सानंद फुलोरा में आगामी दि. 26 मार्च 2024, मंगलवार को स्थानीय यु. सी. सी. ऑडिटोरियम, दे. अ. वि. वि. परिसर, खंडवा रोड, इंदौर में होगा। कार्यक्रम सभी रसिक श्रोताओं के लिए खुला है।
सानंद न्यास के अध्यक्ष श्रीनिवास कुटुंबले और मानद सचिव जयंत भिसे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुंबई की संस्था गौरी थिएटर्स प्रस्तुत एव प्रशांत दामले फॅन फाऊंडेशन द्वारा प्रकाशित कार्यक्रम ‘संकर्षण VIA स्पृहा’ दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दे उठाकर श्रोता – दर्शकों को सोचने पर भी विवश करता है।
मंगलवार, दिनांक 26 मार्च 2024, को शाम साढ़े छह बजे होंने वाला यह कार्यक्रम सभी रसिक श्रोताओं के लिए खुला है।