मोटरसाइकिल सहित कुल 12 लाख रुपए से अधिक की ब्राउन शुगर जब्त।
इंदौर : “ऑपरेशन प्रहार” के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना चंदन नगर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले, 02 आरोपियों को बंदी बनाया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 115 ग्राम ब्राउन शुगर व 01 मोटर सायकल (कुल मश्रुका क़ीमत करीब 12 लाख 7 हज़ार रु.) बरामद की है।पकड़े गए
आरोपी इन्दौर शहर में युवाओं एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को ब्राउन शुगर पाउडर की सप्लाई करते थे।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम (1). राजा उर्फ राजकुमार सिसोदिया उम्र 32 वर्ष निवासी भावना नगर थाना भंवरकुवा इंदौर और (2). मोनू उर्फ ऋतिक अरंडवाल उम्र 24 वर्ष निवासी नॉर्थ तोड़ा थाना सेंट्रल कोतवाली इंदौर होना बताए।आरोपियों के विरूद्ध थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 8/21 Ndps एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।