इंदौर : दोपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग का तुकोगंज पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से 9 लाख रुपये कीमत के 16 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।आरोपियों ने इंदौर शहर के थाना तुकोगंज, बाणगंगा, कोतवाली, विजय नगर, छोटी ग्वालटोली, सदर बाजार, एरोड्रम सहित ग्रामीण क्षेत्र के बेटमा थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातें की थीं।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पकड़े गए आरोपियों के नाम हरिओम मकवाना व उसका साथी साथी गोकुल गौड होना बताए गए हैं। उनकी निशानदेही पर जब्त दो पहिया वाहनों में थाना बाणगंगा के 03, कोतवाली-01, बेटमा-01, विजय नगर-01, छोटीग्वालटोली- 01, सदरबाजार-01, तुकोगंज-01, एरोड्रम-01 से चोरी करना बताया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमे और भी वाहन बरामद होने की संभावना है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।