पटवारी के खिलाफ बयान देकर बुरे फंसे चौरडिया, मप्र कांग्रेस कमेटी ने थमाया नोटिस
Last Updated: July 16, 2024 " 04:22 pm"
48 घंटे में मांगा जवाब, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दी अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी।
भोपाल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय चौरडिया द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह पर लगाए गंभीर आरोपों से कांग्रेस में खलबली मच गई है। मप्र कांग्रेस कमेटी ने अजय चौरडिया के प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ मीडिया को दिए बयान को अनुशासन हीनता मानते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है।
नोटिस के जरिए अजय चौरडिया से 48 घंटे में जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात भी नोटिस में कही गई है।
बता दें कि एक दिन पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय चौरडिया ने प्रेसवार्ता लेकर मप्र में कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में करारी हार और पार्टी की बदहाली के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की थी। उन्होंने जीतू पटवारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए पाला बदलने वाले नेता अक्षय बम के साथ सांठगांठ का भी आरोप लगाया था।