पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश

  
Last Updated:  July 17, 2024 " 03:29 pm"

रिटायर्ड फौजी निकला लूट का आरोपी।

आरोपी के घर से लूटे गए 06 लाख 64 हजार रुपयों में से 03 लाख रुपए बरामद।

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, बंदूक मय कारतूस व अन्य सामान बरामद।

फरार आरोपी की तलाश में रवाना की गई टीमें।

पंजाब नेशनल बैंक की विजयनगर शाखा में हुई थी लूट की वारदात।

इंदौर : मंगलवार शाम पंजाब नेशनल बैंक की स्कीम नंबर 54 विजयनगर शाखा में हुई 6 लाख 64 हजार की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।इंदौर पुलिस कमिश्नरेट (नगरीय) की विभिन्न टीमों (साइबर एवं फील्ड पुलिस) के समन्वित प्रयासों के चलते 12 घण्टे में पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया। रिटायर्ड फौजी ने बैंक में लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के खुद प्रेस वार्ता के जरिए इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना के तत्काल बाद करीब 50 पुलिस कर्मियो के दल ने घटनास्थल से लेकर आरोपी के घर तक करीब 1172 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसी के आधार पर पुलिस आरोपी के घर तक पहुंची। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूटे गए 03 लाख रुपए और घटना में प्रयुक्त 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक मय कारतूस और अन्य सामान बरामद कर लिया है।

इस तरह दिया गया वारदात को अंजाम।

दिनांक 16/07/2024 को शाम करीबन 04.30 बजे पंजाब नेशनल बैंक की स्कीम नंबर 54 विजयनगर इंदौर स्थित शाखा में एक अज्ञात व्यक्ति रेनकोट पहनकर एवं चेहरे पर नकाब लगाकर बैंक के अंदर घुसा और अपनी रायफल से फायर कर दिया।इससे बैंक के कर्मचारी दहशत में आ गए। आरोपी ने कैशियर को धमकाकर कैश काउंटर से साथ में लाए बैग में 06 लाख 64 हजार रूपये रखे और सिर्फ 04 मिनट में घटना को अंजाम देकर अपनी हरे रंग की मोटरसाइकिल से घटनास्थल से भाग गया।

इस तरह आरोपी के घर तक पहुंची पुलिस।

घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेन्द्र सिंह एवं एसीपी विजयनगर लालकृष्णचंदानी मौके पर पहुंचे। थाना लसूडिया और थाना विजयनगर का फोर्स भी मौके पर बुला लिया गया। घटनास्थल पंजाब नेशनल बैंक में मौजूद कर्मचारियो से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज देखे गये जिसमें आरोपी का हूलिया काले रंग की रेनकोट पहने हुए, आर्मी के जूते, बैग और पंजाब नेशनल बैंक के बाहर आरोपी के हरे रंग की मोटरसाइकिल से जाते हुये फुटेज प्राप्त हुए।

एक तरफ विजयनगर पुलिस की टीम उनि अनिल गौतम, एक टीम में टीआई लसूडिया तारेश सोनी उनकी टीम और क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घटनास्थल से आगे बढ़ते हुये सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किये। टीमें फुटेज देखते देखते बापट चौराहे तक पहुंची उसके बाद फिर एम आर 10 पकडकर गौरी नगर, दीनदयाल उपाध्याय नगर, लव कुश आवास विहार, अभिनंदन नगर, गौरीनगर से वीणा नगर, वीणा नगर से श्याम नगर तक पहुंची, इस दौरान सभी टीमो ने मिलकर तकरीबन 1172 सीसी टीवी कैमरे खंगाले। इस ऑपरेशन को डीसीपी जोन-02 अभिनय विश्वकर्मा लीड कर रहे थे।

श्याम नगर में पहुंचने तक बुधवार प्रातः 04.30 बजे हो चुके थे, फिर सारी टीमें मुस्तैद होकर श्याम नगर में आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त हरे रंग की मोटरसाइकिल को घरों में झांक झांक कर देख रही थी। एक घर के सामने हरे रंग की घटना से मिलती जुलती मोटरसाइकिल दिखाई दी। दरवाजा खटखटाने पर पडोसी बाहर आए, उनसे पूछा कि क्या यह मोटरसाइकिल जिसकी है, क्या उसके पास बंदूक है तो उन्होने बताया कि हाँ वह व्यक्ति रिटायर्ड फौजी है, गार्ड का काम करता है और बंदूक भी रखता है। तत्काल उस घर को खुलवाया गया जहा एक महिला बाहर आई उससे जब पूछा गया कि यह मोटरसाइकिल किसकी है तो उसने बताया कि मेरे पति अरूण कुमार सिंह पिता चन्द्रपाल सिंह की है। पति के बारे में पूछने पर उसने बताया कि वह रात से ही कही चले गए हैं। महिला का नाम पूछते उसने अपना नाम प्रीति बताया, जब घर की तलाशी ली गई तो वहा घटना में लूटे गये 03 लाख रूपये जिस पर पंजाब नेशनल बैंक की स्लिप भी लगी हुई थी, बरामद हुए। उक्त रूपये के सम्बंध में प्रीति से पूछने पर उसने बताया कि अभी शाम 05.00 बजे मेरे पति ने लाकर मुझे दिए हैं। तलाशी में आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त काले रंग का रेनकोट, काले रंग का बैग व पहने हुए जूते भी बरामद हुए,जिन्हें विधिवत जब्त किया गया।

आरोपी अरूण कुमार सिंह, क्वालतीपुर नयागाँव अलीगंज एटा उत्तरप्रदेश का रहने वाला है तथा सेना का भूतपूर्व सैनिक रहा है।) जो घटना के बाद संभवतः उत्तरप्रदेश ही भागा है, उसकी तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमें बनाकर रवाना की गई हैं।

उक्त ऑपरेशन में डीसीपी जोन 02 अभिनय विश्वकर्मा एवं उनके जोन की सम्पूर्ण टीम का सराहनीय योगदान रहा समस्त कर्मचारियो को पुरस्कृत करने की घोषणा पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता द्वारा की गई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *