लाखों रुपए कीमत की दो कारें बरामद।
इंदौर : चार पहिया वाहन चुराने वाली अंतर्राज्यीय शातिर चोरों की गैंग के दो बदमाश पुलिस थाना खजराना इंदौर की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों से चोरी की इको कार सहित घटना में प्रयुक्त मारुति जेन कार भी बरामद की गई। आरोपी मास्टर चाबी से कार चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
(1) सद्दाम उर्फ शादाब उर्फ सद्दु शाह (अली) उम्र 32 साल
निवासी – लंगरपुरा,आष्टा जिला सीहोर व (2) सौहेल शेख उम्र 26 साल निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी देवास होना बताए गए। आरोपी सद्दाम उर्फ शादाब उर्फ सद्दु शाह (अली) आपराधिक प्रवृत्ति का होकर एक शातिर चोर है जिसके विरुद्ध इंदौर शहर सहित, देवास, शाजापुर, सीहोर, भोपाल, राजगढ़ आदि विभिन्न जिलों के कई थानों में चोरी, धोखाधड़ी, मारपीट, अवैध हथियार रखने जैसे करीब डेढ़ दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।