टेबल टेनिस में अंडर-13 में रजत पदक और अंडर -15 मिश्रित युगल इवेंट में कांस्य पदक जीते।
मप्र टेबल टेनिस एसोसिएशन ने दी बधाई।
इंदौर : शहर की उदीयमान टेबल टेनिस खिलाड़ी अद्विका अग्रवाल ने अमान, जार्डन (यूएई) के स्पोर्टस पैलेस में आयोजित डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेडर टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर-13 श्रेणी में सिल्वर मेडल और अंडर -15 मिश्रित युगल इवेंट में ब्रांज मेडल जीतकर महत्वपूर्ण उपलब्धि हांसिल की है।
अद्विका ने अंडर-13 श्रेणी में फायनल में हांगकांग की मजबूत प्रतिद्वंद्वी का बहुत जीवटता से मुकाबला किया और उसे 3-1 से हराकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। अंडर-15 में मिश्रित युगल इवेंट में अद्विका ने चैन्नई के निखिल मेनन के साथ मिलकर ब्रांज मेडल भी जीता। डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेडर टूर्नामेंट में इस बालिका ने बहुत जल्द टेबल टेनिस समुदाय में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्वयं को स्थापित किया है। अद्विका की इस सफलता पर एमपी टेबल टेनिस एसोसिएशन और शिशु कुंज स्कूल प्रबंधन ने बधाई देते हुए उनकी खेल यात्रा के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।