भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र को घर – घर पहुंचाने के मुख्यमंत्री के ऐलान का इस्कान ने किया स्वागत

  
Last Updated:  August 25, 2024 " 06:37 pm"

मुख्यमंत्री डॉ. यादव देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री जिन्होंने श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है – इस्कॉन।

इस्कॉन इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास ने की जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने की घोषणा।

इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करने और राज्य के संस्कृति विभाग की ओर से भगवान कृष्ण के प्रेरणादायी जीवन पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन करने की घोषणा की है। इस्कॉन इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास ने इसपर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. मोहन यादव देश के ऐसे एकमात्र मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र को जन-जन तक पहुंचाने का अनूठा संकल्प व्यक्त किया है।

जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देगा इस्कान।

इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए इस्कॉन इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह घोषणा प्रदेश के लिए एक महा वरदान है। इसके फलस्वरूप प्रदेश के हर क्षेत्र में चौतरफा उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद भी प्रदेश के नागरिकों को मिलता रहेगा। सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि डॉ. यादव का गृह जिला उज्जैन है, जहां भगवान कृष्ण ने सांदिपनी आश्रम में रहकर गुरूकुल पद्धति से शिक्षा प्राप्त की है। अब उसी उज्जैन जिले के प्रतिनिधि के रूप में डॉ. यादव ने भगवान कृष्ण के चरित्र को जन-जन तक पहुंचाने का पवित्र संकल्प लेकर जो घोषणा की है, निश्चित ही उससे प्रदेश में शांति, संस्कृति और एकता को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रेरित होकर इस्कॉन म.प्र. द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यह संकल्प लिया जा रहा है कि अधिक से अधिक वंचित बालक एवं बालिकाओं को नि:शुल्क धार्मिक एवं व्यावहारिक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। सभी को पोषित अनाज भी वितरित किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे प्राचीन गुरुकुल पद्धति से शिक्षा व्यवस्था को प्रदेश में फिर से लागू कर नैतिक शिक्षा की दिशा में एक और क्रांतिकारी पहल करें।

इस्कॉन इंदौर पर कृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम जारी।

इस्कॉन इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास एवं मीडिया प्रभारी हरि अग्रवाल ने बताया कि गत 19 अगस्त से इस्कॉन इंदौर के राधा गोविंद मंदिर पर कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर परिसर में जन्माष्टमी महोत्सव के लिए 10-10 हजार वर्गफुट वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है, जहां भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेगा स्क्रीन लगाई जाएगी, जिस पर कृष्ण जन्मोत्सव के सभी प्रसंग दिखाई देंगे। मंदिर परिसर में 25×400 का एक पांडाल, 80×120 के दो पांडाल भी लगाए जा रहे हैं। इनके अलावा 50 दुकानें भी यहां लगाई जाएंगी, जहां पर भगवान की भक्ति से संबंधित सामग्री की बिक्री की जाएगी। सोमवार, 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूरे दिन दर्शन एवं सत्संग के आयोजन तो होंगे ही, सायं 7 से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात 10 बजे अभिषेक एवं मध्य रात्रि में जन्म महाआरती होगी। मंगलवार, 27 अगस्त को इस्कॉन के संस्थापक श्रीलप्रभुपाद की व्यास पूजा एवं नंदोत्सव का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा। इस दौरान उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश भी डाला जाएगा। आयोजन की दिव्यता को देखते हुए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिनमें मंदिर के श्रीनिकेतन प्रभु, अद्विधरण प्रभु, रणवीर प्रभु, अच्युत गोपाल प्रभु, गिरधर गोपाल प्रभु, विशाल प्रभु, मधुर कृष्ण प्रभु को विभिन्न समितियों की व्यवस्था सौंपी गई है। 26 अगस्त तक प्रतिदिन रात्रि में मुरादाबाद एवं हावड़ा से आए कलाकारों द्वारा भगवान की बाल लीलाओ पर आधारित कार्यक्रमों का मंचन भी होगा। मुंबई से आए भक्ति करुणामया वनमाली महाराज द्वारा प्रतिदिन दोपहर 4 से सायं 6 बजे तक भगावत ज्ञान यज्ञ का आयोजन भी किया जा रहा है। मंदिर पर आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी के सभी कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी आमंत्रित किया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *