आईएमए का वूमेन लीडरशिप कांक्लेव 26 सितंबर को

  
Last Updated:  September 6, 2024 " 01:44 am"

इंदौर : आईएमए (इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन) के तीसरे वूमेन लीडरशिप कांक्लेव का आयोजन आगामी 26 सितम्बर को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने जा रहा है। कांक्लेव में करीब 300 महिला प्रोफेशनल्स और लीडर्स शिरकत करेंगी। इस मेगा इवेंट में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में उच्च स्तर पर कार्यरत 12 महिला लीडर्स अपनी सफलता के अनुभव साझा करेंगी। वे लीडरशिप, मार्केटिंग और आंत्रप्रिंन्योरशिप के गुर भी प्रतिभागी महिलाओं को बताएंगी। कांक्लेव की थीम ‘स्टियरिंग द वर्ल्ड टुगेदर ‘ रखी गई है। ये जानकारी आईएमए की सचिव चानी त्रिवेदी, कार्यकारिणी सदस्य इशानी माहेश्वरी और रागिनी बाफना ने दी। आईएमए के अध्यक्ष मनीष खंडेलवाल भी इस दौरान मौजूद रहे। चानी त्रिवेदी ने बताया कि कांक्लेव की थीम इस बात का प्रतीक है कि एकजुट होकर काम करने से महिलाएं महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती हैं और बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि देशभर से विभिन्न क्षेत्रों की अनुभवी और विशेषज्ञ 12 महिला लीडर्स इस एक दिवसीय कांक्लेव में अपने विचार रखेंगी। इनमें ज्योति नारंग मुम्बई, नीना चतरथ नई दिल्ली, प्रीता सिंह नई दिल्ली, पूजा पुनीत चेन्नई, केना श्री नई दिल्ली, संगीता तलवार, ईशा नागर, अनामिका जोशी मुम्बई, लेफ्टिनेंट कर्नल सेवानिवृत्त पूजा नौटियाल, नई दिल्ली, मास्टरशेफ पंकज भदौरिया, शुभिका जैन रायपुर और रीना सिंघी जयपुर शामिल हैं। चानी त्रिवेदी ने बताया कि कांक्लेव में मेहमान वक्ताओं के संबोधन के अलावा पैनल डिस्कशन के सत्र भी होंगे। उन्होंने बताया कि कांक्लेव पूरी तरह इको फ्रेंडली रहेगा। रागिनी बाफना ने बताया कि कॉन्क्लेव के दौरान दो प्रतियोगिताएं भी रखीं गई हैं। पहली प्रतियोगिता इंटर कॉलेज लेवल पर होगी जिसका शीर्षक है ‘ रिडिफाइनिंग पॉवर , फीमेल लीडर्स एंड द चेंजिंग फेस ऑफ़ अथॉरिटी’ । इसमें युवा महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। दूसरी प्रतियोगिता एक बिजनेस आइडिया पिचिंग इवेंट है जिसमें फीमेल आंत्रप्रिन्योर को अपने इनोवेटिव विचार जजों और निवेशकों के समक्ष रखने का मौका मिलेगा। इसी के साथ कांक्लेव में डेडिके टेड डायरेक्ट टू कंज्यूमर कनेक्शन भी होंगे जो महिला उद्यमियों को अपने उत्पाद की विजिबलिटी बढ़ाने और उपभोक्ताओं के साथ कनेक्शन स्थापित करने में मददगार होगा। सीए इशानी माहेश्वरी ने बताया कि कॉन्क्लेव की विशेषता स्पार्क टू स्पॉटलाइट अभियान है। इसके जरिए अभी तक एक हजार से अधिक महिलाओं को लीडरशिप, वित्तीय साक्षरता, फिटनेस और आंत्र प्रिन्योरशिप के बारे में जानकारी दी गई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *