श्रीनाथजी को अर्पित किए 56 भोग, की गई महाआरती।
मुहूर्त के किए गए सौदे।
इंदौर : शहर की सबसे बड़ी छावनी अनाज मंडी में दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुहूर्त के सौदे भी संपन्न हुए।
इंदौर अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय गोयल ने बताया कि मंडी प्रांगण में भगवान श्रीनाथ जी को 56भोग लगाकर महाआरती की गई, जिसमें मंडी के समस्त व्यापारियों ने भाग लिया। इस अवसवर पर सांसद शंकर लालवानी, विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक अश्विन
जोशी, एम आई सी सदस्य मनीष शर्मा मामा, पूर्व पार्षद अरविंद बागड़ी, मनोज काला,गणेश गोयल, गोपाल अग्रवाल, रामबाबू अग्रवाल, संदीप गोयल, प्रह्लाद गर्ग, विनोद बंसल सहित कई लोग शामिल थे।
ये हुए मुहूर्त के सौदे।
इस अवसर पर हुए मुहूर्त के सौदे में चना 7221रुपए, गेहूं 3525 रुपए, सोयाबीन 4546 रुपए एवं हरा मूंग 8804 रुपए के भाव तय हुए।