संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में मेट्रोपोलिटीन सिटी के संबंध में संपन्न हुई बैठक।
इन्दौर : संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में मेट्रोपोलिटीन सिटी के संबंध में किये जाने वाले कार्यों और कान्ह व सरस्वती नदी रिवर फ्रंट साइड डेव्हलपमेंट के लिये किए जाने वाले प्रयासों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, आईडीए सीईओ रामप्रकाश अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र भी वीसी से बैठक में जुडे़।
बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि मेट्रोपोलिटीन सिटी के संबंध में विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर विभागवार आवश्यक जानकारी एकत्र की जाए। जानकारी संग्रहण के लिए विभागवार नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये जाएं।
रिवर फ्रंट डेवलपमेंट को लेकर दिए निर्देश।
बैठक में कान्ह और सरस्वती रिवर फ्रंट साइड डेव्हलपमेंट के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। संभागायुक्त ने इसके लिए मॉडल विकसित करने के संबंध में विशेष प्रयास करने की बात कही।