सुमित्रा ताई के पोते के साथ मारपीट व शोरूम में तोड़फोड़ के मामले में एसआईटी का गठन

  
Last Updated:  December 9, 2024 " 11:29 pm"

अबतक 05 आरोपी गिरफ्तार, बलवा सहित कई गंभीर धाराएं लगाई।

रिमांड पर लेने के साथ की जाएगी रासुका की कार्रवाई।

इंदौर : पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और 08 बार सांसद रही श्रीमती सुमित्रा महाजन के पोते के फोर्स मोटर शोरूम और वर्कशाप में तोड़फोड़ कर उसके व कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले को पुलिस पूरी गंभीरता से ले रही है। घटना में शामिल कुल 06 में से 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर बलवा सहित कईं गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के साथ न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है। इसी के साथ घटना की जांच एसआईटी से करवाई जाएगी। आरोपियों के खिलाफ अन्य वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है।

ये बात पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, नगरीय इंदौर ने उनसे मिलने आए शहर के प्रबुध्दजनों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिथियों, सामाजिक संगठनों और औद्यौगिक व कारोबारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा में कही।

अपराधियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई।

पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने कहा कि शहर में सुरक्षित माहौल देने के लिए पुलिस प्रतिबध्द है। अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे। संबंधित घटना की विस्तृत जांच के लिए क्षेत्रीय डीसीपी की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया जा रहा है।घटना में लिप्त अपराधियों का पुराना रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है, जिसके आधार पर उचित वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।

अपराधियों के खिलाफ लगे रासुका।

इसके पूर्व पुलिस आयुक्त के समक्ष अपनी बात रखते हुए प्रबुध्दजनों, विभिन्न समाजों, संगठनों के प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों ने ताई के पोते के साथ हुई घटना पर आक्रोश जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोपियों का जुलूस निकालने और उनपर रासुका की कार्रवाई पर जोर दिया। बाद में इस आशय का ज्ञापन भी पुलिस आयुक्त को सौंपा गया।

इस अवसर पर अशोक डागा, सुधीर दांडेकर, राजेश अग्रवाल, पार्षद प्रशांत बडवे, बबलू शर्मा, राजेश उदावत व कंचन गिदवानी, एडवोकेट ज्योति तोमर, पद्मा भोजे, विनीता धर्म, रिंकू भाटिया, योगेश मेहता,अश्विन खरे सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *