इंदौर : महामंडलेश्वर दादू महाराज संस्थान द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दत्त जयंती उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह विशेष पर्व शनिवार, 14 दिसंबर को मनाया जाएगा।
संस्थान के माधव इंदौरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर पंच धातु की श्री दत्त भगवान का पंचामृत स्नान एवं विभिन्न पवित्र नदियों के जल से अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद रात्रि में सामूहिक रूप से “दिगंबरा दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगम्बरा” महामंत्र का जाप किया जाएगा। दादू महाराज ने बताया कि यह महामंत्र साक्षात दत्त अवतारी वासुदेवानंद सरस्वती टेंबे स्वामी महाराज द्वारा विरचित है। इसे दत्त संप्रदाय में महामंत्र के नाम से जाना जाता है। आरती के बाद भक्तों में प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।
Facebook Comments