नए व युवा मतदाताओं को समर्पित है राष्ट्रीय मतदाता दिवस

  
Last Updated:  January 26, 2025 " 07:02 pm"

इंदौर में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह सम्पन्न।

इंदौर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इंदौर में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में अध्यक्ष एवं प्रशासकीय सदस्य जीआरए नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण डॉ.अशोक कुमार भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस नये एवं युवा मतदाताओं को समर्पित है। पिछले लोकसभा चुनाव में भारत में कई नये कीर्तिमान स्थापित किये गए। 67.64 करोड़ मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया, जिसमें महिलाओं की हिस्सेदारी अधिक रही। 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक मतदान किया। चुनावी हिंसा कम हुई। पुर्नमतदान भी कम हुआ। जम्मू कश्मीर जैसे क्षेत्र में भी शांतिपूर्ण और सकारात्मक तरीके से मतदान हुआ। नक्सली क्षेत्र में भी शांतिपूर्ण मतदान हुआ। बहिष्कार और बुलेट की जगह लोगों ने बैलेट पेपर को चुना।
डॉ.अशोक कुमार भार्गव ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य नए मतदाताओं का पंजीकरण करना, पंजीकृत मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मतदान के महत्व के प्रति मतदाताओं को जागरूक करना है। हमें गर्व है कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मतदाता हैं। लोकतंत्र में चुनाव लोकनिष्ठा, लोक आस्था के प्रतीक होते हैं। चुनाव लोकतंत्र की आत्मा है और मतदाता उसके प्राण हैं।
भारतीय संविधान ने हमें वोट देने का मूल्यवान अधिकार दिया है, जो हमारी निर्णायक शक्ति है, जिससे हम अपनी पसंद की सरकार चुन सकते हैं। अतः हमें हर संभव परिस्थितियों में मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। जब मतदाता बिना किसी भय, लालच और बिना किसी भेदभाव के अपनी बुद्धि और विवेक का उपयोग करते हुए नैतिक रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं तो लोकतंत्र सशक्त होता है। मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार और लोकतांत्रिक कर्तव्य है। जो अपने कर्तव्य का पालन नहीं करते हैं वे लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर करते हैं। अतः हमें श्रेष्ठतम जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए, जो हमारे देश के भविष्य को उज्ज्वल बना सके।
डॉ.अशोक कुमार भार्गव ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी तथा नवीन मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति आस्था रखने एवं निर्भीक होकर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही जिले में मतदाता सूची को अद्यतन करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले के नये चयनित मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र वितरित किये गए। नए मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुये उन्हें संविधान द्वारा प्रदान किये गये मताधिकार का प्रयोग करने एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहभागिता निभाने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर एसडीएम ओमनारायण सिंह बड़कुल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *