एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत, इंदौर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विरासत से कराया अवगत।
दल के सदस्यों ने इंदौर की स्वच्छता और खानपान की तारीफ की।
इंदौर : पूर्वांचल के सात राज्य जिन्हें सेवन सिस्टर्स के नाम से भी संबोधित किया जाता है, के युवाओं को देश की विविधता, संस्कृति, खानपान आदि से अवगत कराने के लिए अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन के बैनर तले राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा -2025 का आयोजन किया गया है। इसके तहत पूर्वांचल के सातों राज्यों से ढाई सौ से अधिक छात्र – छात्राओं का चयन कर उन्हें 08 दलों में विभाजित किया गया है। इन दलों को देश के अलग – अलग राज्यों के भ्रमण पर भेजा गया है।बीती 22 जनवरी को ये दल असम के गुवाहाटी से रवाना हुए। प्रत्येक दल चार राज्यों का भ्रमण कर वहां की संस्कृति, सभ्यता, खानपान, परंपराएं, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य बातों का जायजा ले रहा है। इन्हीं में से करीब 30 छात्र – छात्राओं का एक दल इन दिनों राजस्थान से होते हुए मप्र के प्रवास पर है। उज्जैन में बाबा महाकाल का दर्शन लाभ लेने के बाद ये दल शुक्रवार को इंदौर पहुंचा। दल के दो प्रतिनिधि एबीवीपी के पदाधिकारियों के साथ इंदौर प्रेस क्लब आए और पत्रकार साथियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। एबीवीपी के मालवा प्रांत के मीडिया संयोजक सार्थक जैन और महानगर मंत्री रितेश पटेल ने बताया कि पूर्वांचल के छात्र – छात्राओं का ये दल मप्र की संस्कृति, सामाजिक ताना – बाना, शिक्षा व्यवस्था, खानपान, विरासत सहित तमाम व्यवस्थाओं का जायजा ले रहा है। इंदौर में इन्हें विभिन्न परिवारों के बीच ठहराया गया है, ताकि उनमें ये भाव जगाया जाए कि समूचा देश उनका अपना है। इंदौर में मिले स्नेह और प्यार से वे अभिभूत हैं। दल के युवाओं का देवी अहिल्या विवि में स्वागत कर उन्हें विवि की कार्यपद्धति, सांस्कृतिक विरासत और शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया गया। पूर्वांचल से आए दल के प्रतिनिधि ओकप तकम और अर्जुन त्रिपुरा ने बताया कि उनका तीस सदस्यीय दल राजस्थान से होते हुए मप्र पहुंचा। उज्जैन का भ्रमण करने के साथ बाबा महाकाल का दर्शन करने के बाद वे इंदौर आए हैं। इंदौर के बारे में उन्होंने काफी सुन रखा था, यहां की स्वच्छता काबिले तारीफ है,इसीलिए यह शहर सात बार से नंबर वन है। तकम और त्रिपुरा ने बताया कि इंदौर का खानपान तो लाजवाब है ही, यहां के लोग भी बहुत अच्छे और सहयोगी हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य के मामले में भी यह शहर बहुत आगे हैं। हम यहां से सुनहरी यादें लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे यहां से जबलपुर होते हुए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचेंगे। एकात्मता यात्रा का समापन सभी दलों के पुनः गुवाहाटी पहुंचने पर आगामी 13 फरवरी को होगा। पूर्वांचल के युवा साथियों का शुक्रवार शाम एक समारोह में नागरिक अभिनंदन भी किया गया। ये युवा एक फरवरी को हेरिटेज वॉक के साथ आईआईटी, इंदौर का भी भ्रमण करेंगे।